The Cross: Place of Holy Penance

The Cross: Place of Holy Penance
Penance is a profound experience of God’s boundless mercy. Traditionally, penance is understood as an act of self-denial, mortification, or devotion, performed in sorrow and repentance for sin. When Adam ate from the forbidden tree, he lost access to the eternal life of grace and was cast out of Eden. Through labour and hardship, he sought to reclaim that lost glory. Ultimately, it was through Jesus’s sacrifice on the cross that we regained what was lost.
We are all sinners, falling short of God’s glory due to our sins and unfaithfulness. Yet, God calls us to return to our original state of grace and communion with Him. But how can we achieve this return? The Church teaches that we regain eternal glory through penitential practices (CCC 1438). Pilgrimages are powerful expressions of penance and are encouraged as sacred journeys of faith (CCC 1438). Scripture reminds us in 1 Peter 2:11 and Hebrews 11:13 that we are “sojourners and pilgrims,” with Psalm 84:5 proclaiming, “Blessed are those whose strength is in You, whose hearts are set on pilgrimage.”
Pilgrimages to holy places deepen our connection with God and allow us to make reparations for our own sins and those of our generation. These journeys open channels of grace and blessings, often restoring what sin has obstructed. Therefore, it is good to undertake a pilgrimage at least once a year.
A new place of penance has been established, marked by a Holy Cross set in a pebble-covered area. Designed by Fr. Simon Kalladayil and constructed by the artist Mr. Johnson from Kerala, the Cross was erected and blessed on August 2, 2024, by Bishop Agnelo Rufino Gracias, with many faithful present from across Punjab. Today, people come from afar to this holy site, praying the Rosary, kneeling, and walking around the Cross as acts of penance. May Jesus bless all who seek His mercy here!
The Grotto

प्रार्थना भवन की माँ का नया गरोटो का उदघाटन 2अगसत 2024 को प्रेरितिक प्रशासक बिशप ऐगनैलो ग्रेशीयस जी द्रारा हुआ। नये गरोटो का निरमाण मानयोग फा.साइमन कलाडीयल जी द्रारा किया गया। गरोटो को बनाने के लिये। मानयोग फा. जी ने केरला से जोनसन जी को बुलाया। वह फा.जी साथ गरोटो के निरमाण के लिए एंव प्रार्थना भवन की टीम प्रार्थना,उपवास रखते और गरोटो बनाने मे मदद करते थे।
प्रार्थना भवन माता का नया गरोटो कयो ?
प्रार्थना भवन की माता का गरोटो फा.बेसिल जी ने अपने तयाग और तपसिया से बनाया।फा.बेसिल जी वह गरोटो में बैठकरअपना मनन-चिंतन और वहा बैठकर अपनी तपसिया करते थे । एक दिन प्रभु येशु उनको दिखाते जंगल ही जंगल प्रभु उनको वहा लेकर जा रहे है। फिर उनको प्ररेणा मिली की वह एक गरोटो बनाए। जिससे लोग यहां आकर माता मरीयम के पास आकर प्रार्थना करे।
पुराने गरोटो की जगह नया गरोटो कयो बनाया गया? आइये जानते हैं।
गरोटो के पीछे एक पेड था। वह बहुत बडा हो गया और उसकी जडे गरोटो में फैल गई। जिसकी वजह से गरोटो कि मरमत भी करवाते पर गरोटो की मरमत अछछे ढंग से नहीं हो पाती थी। इसलिये उसको गिरा कर नया गरोटो बनाया गया।
नया गरोटो की जरुरत थी ?
नया गरोटो बनाने के लिए इसको दो साल पहले से तयारी की जा रही थी।इसको बनाने के लिए बहुत सारे संघ्रष का सामना करना पडा। इस गरोटो को बनाने के लिए मानयोग फा.जकरिया जी ने नये गरोटो का नकशा बनाया और इस गरोटो को बनाने लिए बहुत मदद भी की। प्रार्थना के जरीये नये गरोटो का काम शुरु कर दिया गया।
गरोटो का मतलब
गरोटो: गरोटो के दोनों तरफ 7 सीढीयाँ है।
vदाएँ तरफ की सात सीढीयाँ पाक साकरामैंट को दरशाता हैं।
vबाएँ तरफ की सात सीढीयाँ पवित्र आतमा के सात उपहार को दरशाता है।
vअलतार : इसके बीचो-बीच एक अलतार है। जिसमे हमारे लिये पवित्र मिसा बलिदान चढाया जाता है।
vमुरती :इसके उपर माता मरीयम की मुरती रखी गयी है और उनके पैरों के नीचे पानी बहता है। वह पानी बहता हुआ दोनो तरफ की सातों सीढीयों के जरीये नीचे आता है और तालाब में इकटठा होता है। वह संसार को 7 साकरामैंट और पवित्र आतमा के 7 उपहार के बारे में बताता हैं।